अब गला होगा तर”पीने का पानी पहुचेगा घर..घर. 6.35 (छः करोड़ पैतीस लाख ) के एनीकट के कार्य का हुआ आरंभ…
अब गला होगा तर पीने का पानी पहुचेगा घर..घर. 6.35 (छः करोड़ पैतीस लाख ) के एनीकट के कार्य का हुआ आरंभ-विधायक डॉ. विनय जायसवाल की मांग पर खड़गवां के 33 ग्राम पंचायतों के हर घर में होगा पे जल का विस्तार…
रिपोर्टर बाला राव
एमसीबी/चिरमिरी:- लगातार विकास की बयार के बढ़ते कदम में चार चाँद लगाते हुए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने एक और बड़ी सौगात अपने विधान सभा वासियों को दी है जो शहरों के बाद ग्रामीण अंचल में दिख रहा है ।
जो हर ओर बखान हो रही है । 40 वर्षो से उठ रही जिले की मांग की ख़ुशी अभी थमी नहीं थी की उससे महज कुछ माह के अंतराल में ही अपने विधानसभा के ग्रामीण अंचल जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत कटकोना में 33 ग्राम पंचायतो के हर घर और घर घर पे जल के विस्तार के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में 6.35 (छः करोड़ पैतीस लाख रुपए) के एनीकट के कार्य का प्रारंभ किया जो जल्द ही जमीनी स्तर पर उतर कर ग्रामीण अंचल के 33 ग्राम में निवास रथ हर घर के ग्रामीण जनों को शुद्ध पेजल देने की बड़ी नीव रखी जो बखान योग्य है ।
जो बड़े हर्ष का विषय है । इस बड़ी सौगात को आरंभ करते हुए डॉ. विनय जायसवाल ने अपने उपस्थिति ग्रामीण जन को संबोधित करते हुए कहा की पिछली सरकार के नुमाइंदे 6 करोड़ के कार्य घाट कटिंग कर किया । पूर्व की लबरा सरकार ने जेसीबी से ग्राम पंचायतो में जमीन को कब्जा करने का काम किया जो आपके सामने है ।
राज्य सरकार के पैसो को दोनों हाथो से समेट कर अदिवासिय भाइयों की जमीन को हड़प लिया कभी आप लोगो की शुद्ध नहीं ली । बहरहाल मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु मनेंद्रगढ़ विधायक माननीय डॉ विनय जयसवाल ने राज्य के मुखिया और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का धन्यवाद जताया और आभार प्रकट किया ।
Mobile No-7389274834