सीतापुर- मैनपाट के सरहदी क्षेत्र कापू में जली हुई कार के साथ कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है…
सीतापुर – मैनपाट के सरहदी क्षेत्र कापू में जली हुई कार के साथ कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है।
कार के साथ मानव कंकाल बुरी तरह जलकर खाक हो गया है।जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है।कार से अभी भी धुआं निकल रहा है। जिसे देख यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना देर रात घटित हुई होगी । ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर मैनपाट एवं रायगढ़ जिले के थाना कापू की पुलिस मौके पर पहुँच गई है। इस घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर पुलिस द्वारा बारीकी से जाँच की जा रही है।आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को कार में डालकर जलाया गया है। फिलहाल गाड़ी और अज्ञात कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
इस संबंध में मौके पर मौजूद थाना प्रभारी कापू बीएस सिंह ने बताया कि कंकाल पीछे की सीट पर पड़ी हुई है। जो कार समेत जलकर पूरी तरह खाक हो गई है। मामला संदेहास्पद लग रहा है। संभवतः हत्या के बाद सबूत मिटाने की दृष्टिकोण से कार सहित इंसान को जलाया गया है।फोरेंसिक टीम आ रही है उसके बाद ही शव की शिनाख्त हो पायेगी और पुलिस कुछ स्पष्ट बता पायेगी।
सरगुजा संवाददाता-अरविन्द कुमार तिर्की
Mobile No-7389274834