KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़शिक्षा

दिया कोरबा का युवा चेतना कार्यशाला एन. एस. एस.कैम्प छुईढोढा ( कोलगा )में सम्पन हुआ….

दिया कोरबा का युवा चेतना कार्यशाला एन. एस. एस.कैम्प छुईढोढा ( कोलगा )में सम्पन हुआ….

कोरबा -06 दिसंबर 2022(कोरबा सुपरफास्ट) अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन ग्रुप दिया कोरबा मंडल के द्वारा दिनांक 6 दिसंबर को दोपहर 2:00 से 4:00 युवा चेतना कार्यशाला का आयोजन प्राथमिक स्कूल छुईढोढा में लगे एनएसएस कैंप में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन दिया कोरबा जिला सह संयोजक *श्री खेलावन पटेल* द्वारा किया गया इस अवसर पर दिया प्रमुख वक्ता *कन्हैया चौहान* द्वारा युवाओं के सकारात्मक विचार को श्रेष्ठ रचनात्मक कार्य मे लगाने, युवाओं को युवा होने का बोध, नशा मुक्ति का संकल्प, युवाओं के सकारात्मक विचार से जन जन को लाभ पहुंचाने को यह कहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली जिल्गा के प्राचार्य श्री राजेश्वर कश्यप जी ने किया कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज बघेल जी , सहायक शिक्षक एसएस सिदार जी , व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर श्री शैलेश उपाध्याय जी दिया ग्रुप जिला सह संयोजक श्री खेलावन पटेल जी, जिला प्रचारक कन्हैया चौहान,मीडिया प्रभारी विनोद कुमार यादव,विहान सिंह जी, डोल नारायण पटेल जी और 90 से अधिक संख्या में एनएसएस वालिंटियर छात्र छात्राओं के साथ बड़ी सख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
_____________________

( खेलावन पटेल रजगामार)
दीया सहसंयोजक जिला कोरबा
मोबाइल नंबर 7000406195

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!