जगदीश “हीरा” साहू की कृति *मोर सुग्घर गँवई गाँव* का हुआ विमोचन
जगदीश “हीरा” साहू की कृति *मोर सुग्घर गँवई गाँव* का हुआ विमोचन
कोरबा -28 नवंबर 2022(कोरबा सुपरफास्ट)गत दिवस छन्द के छ का दीवाली मिलन समारोह एवं राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन बैस भवन रायपुर में सम्पन्न हुआ। जगदीश “हीरा” साहू (व्याख्याता) की कृति *मोर सुग्घर गँवई गाँव* का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ. चितरंजन कर जी (वरिष्ठ साहित्यकार), अध्यक्षता श्री कमल वर्मा जी (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ), विशिष्ट अतिथि त्रय इंजी. पूरन सिंह बैस जी (अध्यक्ष बैस कुर्मी क्षत्रिय समाज), डॉ. सुधीर शर्मा जी (हिंदी विभागाध्यक्ष, कल्याण महाविद्यालय भिलाई), श्री विजय मिश्र ‘अमित’ (सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, व्यंग्यकार), श्री अरुण कुमार निगम जी (संस्थापक छन्द के छ) के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। जगदीश “हीरा” साहू की इस आठवीं कृति में विविध विषयों पर 51 कविताओं को शामिल किया गया है।
जगदीश हीरा साहू की इस उपलब्धि पर छन्द के छ परिवार, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, अभिव्यक्ति परिवार के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी है।
Mobile No-7389274834