ग्रामीण की मौत का मामला सुलझ गया,तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रामीण की मौत का मामला सुलझ गया,तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा -27 नवंबर 2022(कोरबा सुपरफास्ट)कोरबा के चैतमा चौकी अंतर्गत ग्रामीण की मौत का मामला सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 20 नवंबर की रात मृतक भाव सिंह गोड़ देवकुमार के घर शराब पीने के लिए गया हुआ था इस दौरान मृतक देवकुमार की पत्नी से शराब की मांग करते हुए डबल मीनिंग में बात करने लगा इसी बात से आक्रोशित होकर देवकुमार ने भाव का गला दबाया फिर टांगी के बेत से मार मार कर उसकी जान ले ली। साक्ष्य छिपाने की मंशा से आरोपी ने अपने दोनों भाईयों की सहायता से उसे घर के बाहर सड़क पर लिटा दिया ताकी यह मामला दुर्घटना का प्रतीत हो सके लेकिन पुलिस के झांसे में नहीं आए और उसे गिरफ्तार कर लिया।
Mobile No-7389274834