KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़शिक्षा

राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ‘निजात’ और ‘हमर बेटी हमर मान’ अभियान की जानकारी दी गयी…

*राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ‘निजात’ और ‘हमर बेटी हमर मान’ अभियान की जानकारी दी गयी…*

कटघोरा : अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंध शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ज्वलंत सामाजिक मुद्दों खासकर महिला एवं युवाओं की जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन लगातार किए जा रहे हैं। डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक कोरबा के मार्गदर्शन में संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी के संरक्षण में शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा में आयोजित कार्यक्रम में ‘निजात’ अभियान के तहत नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में थाना प्रभारी कटघोरा के निरीक्षक अश्वनी राठौर ने ‘निजात’ और ‘हमर बेटी हमर मान’ अभियान की जानकारी दी। उन्होंने ‘निजात’ अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को नशामुक्त बनाया जाएगा। साथ ही नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत नारकोटिक्स, नशीला पदार्थ, सीरिंज, नशीले टेबलेट उपयोग न करने जागरूक किया जाएगा। इसी दौरान सायबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड से भी बचने की समझाइश दी गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर दीवालों में पेंट, फ्लेक्स के माध्यम से निजात अभियान के अंतर्गत आम लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है ।

‘हमर बेटी हमर मान’ अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी राज्य के स्कूलों और कॉलेजों का दौरा करेंगे और कानूनी अधिकारों, गुड टच-बैड टच और यौन उत्पीड़न और शोषण, साइबर अपराध और सोशल मीडिया से संबंधित अपराध के खिलाफ निवारक उपायों पर चर्चा करेंगे और मार्गदर्शन देंगे। लड़कियों के स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष महिला पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। एक विशेष ‘हमर बेटी हमार मान’ हेल्पलाइन शुरू की जाएगी और महिलाओं और लड़कियों के लिए सार्वजनिक डोमेन में एक मोबाइल नंबर साझा किया जाएगा ताकि वे अपने खिलाफ किसी भी दुर्व्यवहार या अपराध के बारे में अपनी शिकायत या समस्या बता सकें। उन्होंने अभिव्यक्ति एप्प डाउनलोड कर आत्मसुरक्षा के लिए प्रेरित किया।

 

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो प्रतिमा कँवर कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई, डॉ डी डी टंडन, प्रो मनहरण अनंत, प्रो माया पैकरा, डॉ प्रिंस मिश्रा, डॉ कल्पना शांडिल्य, जी आर पटेल अतिथि प्राध्यापक, अमन पांडे, बिंदु पटेल, विमल शाह, सूरज साहू, कैलाश कुमार, दीपिका कंवर, हितेश प्रजापति, प्रेरणा मुनि, काजल कंवर, लोमश, हरपाल, शुभम अग्रवाल, अर्चना सौदर्शन, लोमश कश्यप, एम डी फरहान, कैलाश कुमार, प्रीति तिग्गा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको एवं महाविद्यालय स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!