बेहद प्यार करते थे शारदानंद महाराज : डॉ. महंत महंत दंपत्ति ने जताया गहरा शोक….
बेहद प्यार करते थे शारदानंद महाराज : डॉ. महंत
महंत दंपत्ति ने जताया गहरा शोक….
कोरबा -08 नवंबर 2022(कोरबा सुपरफास्ट) परमहंस स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज के रविवार की रात निधन पर गहरा शोक जताते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि स्वामी जी मुझसे व मेरे परिवार से बेहद प्यार करते रहे हैं। कोरबा ही नहीं सक्ती, चाम्पा, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जब भी अवसर मिला है, दर्शन लाभ करने से नहीं चुका हूं। स्वामी जी के द्वारा कोरबा जिले के केंदई आश्रम में गरीब वनवासी कन्याओं का विवाह और कराए जाने वाले यज्ञ में निरंतर शामिल होते रहे हैं। डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने स्वामी जी के ब्रम्हलीन होने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
Mobile No-7389274834