सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, सांसद ज्योत्सना महंत ने जताया गहरा शोक…
सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, सांसद ज्योत्सना महंत ने जताया गहरा शोक…
कोरबा -08 नवंबर 2022(कोरबा सुपरफास्ट) सोमवार की देर कोरबा जिले से सटे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोटमी मार्ग में हुए सड़क हादसे में कोरबा जिले के पसान क्षेत्र के ग्राम मसान दर्रापारा निवासी शुभम मानिकपुरी, सूरज प्रजापति और चिंटू प्रजापति की सड़क हादसे में मौत हो गई है, कोरबा साँसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सड़क हादसे में मृतक तीनो युवकों के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया है।
Mobile No-7389274834