ग्राम तालदेवरी में पिछले 10 सालो से दशहरा उत्सव (रावण दहन) का कार्यक्रम किया जा रहा है…
जांजगीर-चाम्पा -8अक्टूबर 2022(कोरबा सुपरफास्ट) ग्राम तालदेवरी में पिछले 10 साल से दशहरा उत्सव (रावण दहन) का कार्यक्रम किया जा रहा है…
इस अवसर पर आस पास के साथ साथ गांव के लोग काफी संख्या में शामिल होते है इस रावण दहन के कार्यक्रम के अवसर पर गांव के लोग पिछले 12-15 दिनो से कार्यक्रम में जुट जाते है, आस पास मेले का माहौल बखूबी बना रहता है।
इस कार्यक्रम में क्या गरीब क्या अमीर सब सादगी पूर्वक इस अवसर को मनाते आ रहे हैं इस अवसर पर श्याम, नकुल,बद्री, संतराम, जोहन साहू (पूर्व सरपंच) बुडगु, संदीप साहू (बीडीसी), के साथ साथ काफी संख्या में आस पास के लोगो के साथ ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
Mobile No-7389274834