पत्रकार गृह निर्माण समिति के राजेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष निर्वाचित , दादू मनहर बने उपाध्यक्ष …
पत्रकार गृह निर्माण समिति के राजेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष निर्वाचित , दादू मनहर बने उपाध्यक्ष …
कोरबा -6 अक्टूबर 2022(कोरबा सुपरफास्ट)पत्रकार गृह निर्माण समिति के संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया आज संपन्न हुईं। इस निर्वाचन में राजेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए है । उन्हें 08 वोट हासिल हुए जबकि विपक्षी उम्मीदवार को 03 मत प्राप्त हुए । इसी तरह उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दादू मनहर निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इस पद के लिए मनोज ठाकुर भी एक उम्मीदवार थे । अंतिम प्रक्रिया के दौरान उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था। नतीजों की घोसना के बाद नये पदाधिकारीयों को बधाईयां दी गई ।
Mobile No-7389274834