गांधी जयंती पर राजीव युवा मितान क्लब- 17 (बी) ने साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश…
गांधी जयंती पर राजीव युवा मितान क्लब- 17 (बी) ने साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश…
कोरबा -2अक्टूबर 2022(कोरबा सुपरफास्ट) गांधी जयंती पर पत्थर्री पारा वार्ड क्रमांक 17 (बी) में युवा मितान क्लब द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया।
रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसके अलावा सफाई अभियान चलाकर पत्थर्री पारा और पूजा पंडालों की साफ- सफाई की गई। वार्ड पार्षद सुनीता राठौर ने बताया कि सफाई के साथ आसपास के लोगों को इस दौरान प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को बताकर उसका उपयोग सदा के लिए बन्द कर देने का अनुरोध किया।
वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि गांधी जी का संदेश था कि स्वच्छता इस सफाई का मुख्य अभियान है अपने आस पास को साफ सफाई पर और भी विशेष महत्व देने की जरुरत है जिससे हमारा कोरबा 14वें स्थान से पहले स्थान पर आ जाए इस अवसर पर मुकेश राठौर (पूर्व नेता प्रतिपक्ष),सुनीता राठौर (पार्षद),कुंजबिहारी साहू , धरम साहू, समीर खुटे, सेर सिंह यादव, शशि पाल पटेल,संतोष , ताराचंद , नरेश बरिहा,दुर्गा ,मीना,रुक्मणि, कन्हैया,दूजराम ,विनोद,शंकर, पदुम, भोगी, तेरस,किट्टू, कुनाल,सलीम,श्याम बारेठ,कोमल,लक्ष्मी के अलावा अन्य कई लोग भी शामिल होकर साफ सफाई कर अपने परिसर को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नीति सिद्धांतों को जीवन में अपनाकर उसे लागू करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Mobile No-7389274834