Korbaकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलस्वास्थ्य

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने हरी झंडी दिखाकर ‘’निजात’’ बाइक रैली को किया रवाना …

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने हरी झंडी दिखाकर ‘’निजात’’ बाइक रैली को किया रवाना …


कोरबा:- 23 सितम्बर 2022(कोरबा सुपरफास्ट)बालको इंटक यूनियन द्वारा जिला प्रशासन के आह्वान पर निजात बाइक रैली में भाग लिया, जिसमे मुख्य रूप से बालको इंटक के महासचिव श्री जयप्रकाश यादव जी के नेत्तृत्व में हजारो से ज्यादा संख्या में इंटक के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए ,जिसमे मुख्य इंटक के पदाधिकारी श्री रमेश जांगिड, नितिन चंदेल, विमलेश साव, देवेन्द्र यादव, देवेन्द्र चंद्रा, एस. एन. चंद्रा, मनोज अनंत पारस यादव, यसवंत सहित भारी सख्या में इंटक के सदस्य उपस्थित रहे।

बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान में “निजात“ अभियान नारकोटिक ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ एक अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया , जिसमे मुख्यअतिथि श्री संतोस सिंह पुलिस अधीक्षक कोरबा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रैली को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया, कार्यक्रम के दौरान श्री अभिषेक वर्मा [अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक], योगेश साहू [नगर पुलिस अधिक्षक कोरबा], विजय चेलक [थाना प्रभारी बालको] चौकीप्रभारी रजगामार सुरेश जोगी जी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते हुए , समाज में अवैध नशे के खिलाफ जागरूकता फ़ैलाने का सन्देश भी पहुचाया गया पुलिस अधिक्षक संतोस सिंह एवं इंटक महासचिव जय प्रकाश यादव जी ने बताया कि रैली के माध्यम से अवैध नसे जैसे सामाजिक बुराइयों को कम करने तथा उसके प्रति जागरूकता फ़ैलाने हेतु यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमे नुक्कड़ नाटक, पंथी नृत्य, कर्मा नृत्य हुआ,रैली में इंटक संघ, पुलिस के जवान के साथ ,ऑटो संघ गणमान्य नागरिक आदि शामिल हुए।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!