KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

लोक कलाकार थिरमन दास रायपुर में एडमिट,डॉ. महंत ने जाना हाल…

लोक कलाकार थिरमन दास रायपुर में एडमिट,डॉ. महंत ने जाना हाल…

कोरबा:-कोरबा अंचल के छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार थिरमन दास महंत की तबियत बिगड़ने पर उन्हें गहन उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। थिरमन दास महंत के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रामकृष्ण केयर हास्पिटल पहुंचकर थिरमन दास के स्वास्थ्य की जानकारी उपचार कर रहे चिकित्सकों से ली। डॉ. महंत ने थिरमन दास और अस्पताल पहुंचे उनके परिजनों से मुलाकात कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। डॉ. महंत ने चिकित्सकों से चर्चा कर उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!