KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलशिक्षा

आईसेक्ट – एन एस डी सी रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने किया 350 युवाओं का चयन…

आईसेक्ट – एन एस डी सी रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने किया 350 युवाओं का चयन…

कोरबा :- प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र कोसाबाड़ी कोरवा एवं नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने रोजगार मेले का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला रोजगार अधिकारी श्री जे. पी. खाण्डे व प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज श्री अरूणेन्द्र कुमार मिश्रा जी (APO) उपस्थित रहे जिसमें कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों एवं अन्य रोजगार तलाश रहे लगभग 900 युवाओं ने भाग लिया।

रोजगार मेले में डाटा एंट्री आपरेटर, हार्डवेयर टेक्निशियन, टेलीकॉलर, शोरूम मैनेजर, स्टोर मैनेजर, फील्ड एग्जीक्यूटिव सेल्स रिसेप्शनिस्ट, व अन्य पदों में चयन के लिए 22 कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया।

इसमें मुख्य रूप से केस, टी वाई इलेक्ट्रिकल, सिटी डेंटल क्लिनिक, जियो फाइबर, चयतन्य, माइक्रो फाइनेंस, सत्या ऑटो मोबाइल, डीबी वेंचर्स, त्वरित निदान माइक्रो फाइनेंस, रेड मून क्लब, होंडा, विशाल मेगा मार्ट, चोलामंडलम, पत्रिका आईसीआईसीआई फ्लिपकार्ट आदित्य बिरला एफएम ड्रीम्स जस्ट डॉयल मनहर इंटरप्राइजेज ए आर सेल्स एंड सर्विसेज रिलायबल फर्स्ट मैक्स एस जी एन माइक्रो सॉल्यूशन अमेजन ईगल विजन हमर आशियाना ए यू स्मॉल फाइनेंस बैंक मारुति सेल्स आदि कंपनियों के द्वारा लगभग 350 युवाओं को प्रथम चरण के लिए चयन किया।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!