नाबालिग बालिका के दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार…
नाबालिग बालिका के दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार…
कोरबा/पाली:-6 सितम्बर 2022(कोरबा सुपरफास्ट)मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह (भापुसे) द्वारा सभी प्रकार के अपराधों का शीघ्र निकाल करने निर्देश देने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा (रापुसे) के मार्गदर्शन मे श्रीमान पुलिस अनु अधि कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी (रापुसे) के नेतृत्व में थाना पाली के अपराध क्रमांक 293/2021 धारा 363, 366, 376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबिर के बताए पते पर जाकर दबिश दिया गया जहाँ उपस्थित मिला जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना पाए जाने से आज दिनाँक 06.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेज कुमार यादव, सउनि डी.आर. ठाकुर, आरक्षक जगजीवन कंवर, नरेंद्र नागेश, गीतेश देवागन, सुशांत टोप्पो, शैलेंद्र तंवर, म आर सावित्री कंवर, सुषमा डहरिया का सराहनीय योगदान रहा।
Mobile No-7389274834