KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलशिक्षा

कोरबा:-6 सितम्बर 2022(कोरबा सुपरफास्ट) में आईसेक्ट – एन. एस. डी. सी. निःशुल्क रोजगार मेले का 7 सितम्बर 2022 दिन बुधवार को आयोजन…

कोरबा:-6 सितम्बर 2022(कोरबा सुपरफास्ट) में आईसेक्ट – एन. एस. डी. सी. निःशुल्क रोजगार मेले का 7 सितम्बर 2022 दिन बुधवार को आयोजन…

कोरबा 7 सितम्बर 2022 दिन बुधवार भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्तर पर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट ने भारत सरकार के नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एन.एस.डी.सी.) के साथ मिलकर 7 सितम्बर 2022 दिन बुधवार को कोरबा के आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौषल केंद्र कोसाबाड़ी कोरवा में रोजगार मेले का आयोजन है। इस रोजगार मेले का उद्देश्य बेरोजगार तथा कुशल युवाओं को राष्ट्रीय व स्थानीय नियोक्ताओं के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है।

आईसेक्ट – एन. एस. डी. सी. रोजगार मेला ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रों के प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर नियुक्ति के अवसर प्रदान करेगा इस रोजगार मेले में 15 से अधिक राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर की कंपनियां आ रही है। इसमें मुख्य रूप से देश कार्प लिमिटेड, विशाल मेगामार्ट, जियो फाइबर, आईसीआईसीआई आदित्य बिरला होण्डा, जस्ट डायल, फ्लिपकार्ट, एयू स्माल फायनेंस बैंक, मैक्स, मारुती सुजुकी (सत्या आटोमोबाईल ) जैसी राष्ट्रीय ब्रांड्स है जो ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में अपनी पैठ बड़ा रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर भाग लेने वाली कंपनियों में त्वरित निदान माइक्रो फायनेंस पत्रिका, ए आर सेल्स सर्विसेस, डी बी वेंचरर्स, रेडमून क्लब, स्वतंत्र माइक्रो फायनंस, एम के एजुकेशन सोसायटी, प्रमुख है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभव के आधार पर यह कंपनियां 8 हजार से 20 हजार रूपए तक मासिक वेतन चयनित उम्मीदवारों को देंगी। आईसेक्ट – एन. एस. डी. सी. रोजगार मेले में प्रवेश निःशुल्क होगा।

कंपनियां ऑनस्पॉट इंटरव्यू के पश्चात् चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर दे देगी और भविष्य में रिकूटमेंट के लिए भी डाटा तैयार करेंगी इस मेले में सेल्स व मार्केटिंग, टेलीकालर डाटा एंटी ऑपरेटर अकाउंटेंट, केशियर मशीन ऑपरेटर, टेक्सटाइल वर्कर व अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस चयन प्रकिया में उम्मीदवारों को आसानी हो इसके लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को समीप के आईसेक्ट एनएसडीसी सेंटर पर रिफ्रेशर कोर्स करवाया जाएगा जिससे उम्मीदवारों को भाग लेने वाली कंपनियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होगी। इस दौरान इंटरव्यू में सफलता के टिप्स भी दिए जाएंगे।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!