KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़विशेष समाचारस्वास्थ्य

पसान की नन्हीं पालिया को मिली 3 लाख की मदद, सांसद ज्योत्सना महंत का रहा प्रयास,मुख्यमंत्री ने भी पूर्व में दिए है 16 लाख…

पसान की नन्हीं पालिया को मिली 3 लाख की मदद, सांसद ज्योत्सना महंत का रहा प्रयास,मुख्यमंत्री ने भी पूर्व में दिए है 16 लाख…

कोरब:-11 अगस्त 2022(कोरबा सुपरफास्ट)लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र-4 में रहने वाले पीयूष पालिया की साढ़े 8 वर्षीय पुत्री अग्रणी पालिया गंभीर बीमारी से ग्रसित है। बच्ची के उपचार हेतु कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा आर्थिक सहयोग हेतु पहल किये जाने पर बोन मैरो ट्रांसप्लांट के उपचार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 3 लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है। इस राशि के मिलने से पीड़ित परिवार को काफी राहत मिली है,मासूम अग्रणी पालिया को थैलेसीमिया मेजर नामक गंभीर बीमारी है जिसमें खून की कमी होती है। हर महीने इस मासूम को ब्लड ट्रांसफ्यूशन किया जाता है और इस बीमारी का एक मात्र ईलाज बोन मेरो ट्रांसप्लांट है। मासूम का ईलाज बेंगलुरु के नारायणा हृदयालय अस्पताल में किया जाता है और ईलाज के लिए 40-45 लाख रुपए का खर्च है। पाड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम तुमान में ग्रामीण चिकित्सा सहायक (त्रिवर्षीय चिकित्सक) बतौर पदस्थ पीयूष पालिया के लिए मासूम का ईलाज कराने का खर्च वहन करने की क्षमता नहीं है।

 

पीयूष ने आर्थिक मदद के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के समक्ष आग्रह किया था। सांसद ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित पहल करते हुए कहा है कि मासूम अग्रणी पालिया के ईलाज में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। राशि के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सहायता कोष से मदद प्रदाय कराने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आग्रह पत्र लिखा था जिस पर 3 लाख की सहायता मिली है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 16 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत किया जिसके लिए सांसद ने आभार जताया है। सांसद ने कहा है कि मासूम के इलाज के लिए पहल और भी जारी रहेंगे ।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!