Baloda BazarLatest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलशिक्षा

शा. उ. मा. वि. डमरू में विदाई समारोह सम्पन्न…

*शा. उ. मा. वि. डमरू में विदाई समारोह सम्पन्न*

 

बलौदाबाजार:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू, वि. ख.- बलौदाबाजार में संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री रामाधार वर्मा जी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा स्मृति चिन्ह, साल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए संस्था के व्याख्याता जगदीश हीरा साहू ने रामाधार वर्मा जी का सम्पूर्ण जीवन परिचय को “आल्हा छन्द” में लिखकर स्वयं लयबद्ध कर प्रस्तुत किया गया तथा इस गीत का वीडियो कैसेट भी भेंट किया गया। जगदीश हीरा साहू ने स्वयं के द्वारा लिखी गई दो छत्तीसगढ़ी साहित्य काव्य संग्रह “सम्पूर्ण रामायण” तथा “मोर सुग्घर गँवई गाँव” भेंट किया गया। विद्यालय के शिक्षक महेंद्र जांगड़े, सुरेंद्र पैकरा, खम्भन पैकरा, चंद्रशेखर पटेल, चंद्रशेखर साहू, मनहरण सेन के द्वारा भी उपहार भेंट किया गया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री भानू राम श्रेय, मुंशीराम साहू, कृपासिंधु बघमार, मनोहर लाल साहू, जगदीश कुमार साहू, महेंद्र कुमार जांगड़े, श्रीमती स्मिता चंदेल, कु. मंजू डहरिया, श्रीमती गायत्री देवांगन, राजेश कुमार साहू, श्रीमती लता वर्मा, सुरेंद्र कुमार पैकरा, खंभन लाल पैकरा, चंद्रशेखर पटेल, हेमन्त राम साहू, हरीश कुमार मिरी, रामलाल साहू, चंद्रशेखर साहू, श्रीमती लता वर्मा सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिकायें तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य श्री बी.आर. श्रेय जी ने तथा कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जगदीश हीरा साहू ने किया।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!