पदोन्नति एवं शिक्षक की समस्या को लेकर फेडरेशन मिला डीईओ से…
पदोन्नति एवं शिक्षक की समस्या को लेकर फेडरेशन मिला डीईओ से…
कोरबा:-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कोरबा के पदाधिकारियों द्वारा आज पदोन्नति एवं शिक्षक की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज से सौजन्य मुलाकात कर जल्द निराकरण करने की मांग किया गया जिसे जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने स्वीकार करते हुए बहुत जल्द जिला स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक आयोजित कर समस्याओं का निराकरण करने की बात कही जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सांडे एवं जिला सचिव अशोक राठीया ने बताया कि सहायक शिक्षक काफी लंबे समय से एक ही पद पर कार्यरत है राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति किया जा रहा है जो अभी किसी कारणवश हाईकोर्ट में स्टे लगा हुआ है प्रांतीय सह सचिव तरुण वैष्णव एवं नोहर चंद्र ने बताया कि सहायक शिक्षकों को पदोन्नति एवं क्रमोन्नति नहीं मिलने से 12000 से 15000 तक कि नुकसान प्रतिमाह उठाना पड़ रहा है इस कारण सहायक शिक्षकों में मानसिक तनाव बड़ रहा है एवं आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है आज की मुलाकात के समय फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र मार्बल भागबली केवर्त दीपक चंद्रा बसंत रातरे भरत सिंह ध्रुव रूप नारायण पटेल भास्कर प्रताप सिंह एवं रामायण पटेल आदि सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।
Mobile No-7389274834