सेमीपाली राशन दुकान के संचालक/विक्रेता द्वारा गंभीर अनियमितता बरतने पर एस डी एम कोरबा द्वारा निलम्बित किया गया…
सेमीपाली राशन दुकान के संचालक/विक्रेता द्वारा गंभीर अनियमितता बरतने पर एस डी एम कोरबा द्वारा निलम्बित किया गया…
कोरबा/उरगा:-शासकीय उचित मूल्य की दुकान सेमीपली का संचालन जय ज्वाला महिला स्व सहायता समूह सेमीपली द्वारा किया जा रहा था, समूह के सचिव एवं विक्रेता गीतांजली साहू द्वारा राशन कार्ड धारियों का खाद्यान्न उनके राशन दुकान आये बिना टैबलेट से फर्जी वितरण कर, मृत राशनकार्ड धारी का मृत्यु उपरांत 19 माह तक फर्जी वितरण चढ़ाकर, एवं आबंटन से कम चाँवल देकर घोर अनियमितता कर गरीब एवं अति गरीब परिवारों के खाद्यान्न का गबन कर निजी हित मे उपयोग किया जाता रहा है साथ ही राशन दुकान को माह में तीन चार दिन ही खोलती थी जिससे ग्राम वासी बहुत परेशान थे। इतना ही नही विक्रेता/ सचिव द्वारा लोगो को राशन कार्ड बनाने के नाम पर 3-3 हजार रुपये लेकर राशन कार्ड बनवाती थी और कई महीने तक उनको खाद्यान्न नही देती थी। जिससे परेशान होकर राशन कार्ड धारी अनुविभागीय अधिकारी(रा.) एवं कलेक्टर महोदय कोरबा के समक्ष लिखित में शिकायत किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग की टीम द्वारा सेमीपाली में संचालित शासकीय उचित मुल्य की दुकान का जांच कराया गया । जांच में शिकायत सही पाए जाने पर खाद्य निरीक्षक कोरबा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी(रा.) कोरबा के द्वारा उक्त समूह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर इस माह की खाद्यान्न वितरण एवं आगामी माह के लिए खाद्यान्न भंडारण कराने हेतु ब्यवस्था के तहत रजगामार में संचालित सोसायटी में संलग्न कर दिया है।
उक्त कार्यवाही से ग्राम वासी बहुत खुश है। विभाग के इस कदम से लोगों को राशन लेने कोई दिक्कत नही हो रहा है, साथ ही पूर्व विक्रेता के मनमानी एवं दुर्बयव्हार से राशनकार्ड धरियो को राहत मिला है।
ऐसे कार्यवाही भ्र्ष्ट राशन दुकानदारो के खिलाफ होते ही रहना चाहिए।
Mobile No-7389274834