प्रदेश प्रतिनिधि *अमित दीवान* के आवाहन पर राष्ट्रीय दुर्घटना मुक्त भारत के समस्त शक्ति जिले के कार्यकर्ता सहित हसदेव आरण्य को समूल नष्ट किए जाने और काटे जाने के विरोध में राज्यपाल महोदय के नाम से शक्ति जिले के कलेक्टर को विरोध प्रदर्शन के रूप में ज्ञापन सौंपा गया…
जांजगीर:-प्रदेश प्रतिनिधि *अमित दीवान* के आवाहन पर राष्ट्रीय दुर्घटना मुक्त भारत के समस्त शक्ति जिले के कार्यकर्ता सहित हसदेव आरण्य को समूल नष्ट किए जाने और काटे जाने के विरोध में राज्यपाल महोदय के नाम से शक्ति जिले के कलेक्टर को विरोध प्रदर्शन के रूप में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने का मूल उद्देश्य प्राकृतिक पेड़ पौधे जीव जंतु एवं मनुष्य जीवन को संरक्षित और सुव्यवस्थित करने का उद्देश्य था प्रकृति नहीं रहेगी जल नहीं रहेगा तो जीवन जीना बड़ी मुश्किल हो जाएगी और इसी के बचाव में आज छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय दुर्घटना मुक्त भारत प्रत्येक जिले में राज्यपाल के नाम से ज्ञापन देकर हसदेव आरण्य को बचाने के लिए सतत प्रयास सील एवं कटिबद्ध है।
इस ज्ञापन की इसी कड़ी में शक्ति जिले के *जिला प्रतिनिधि शैलेश आनंद जांगड़े* एवं राहुल देवांगन विपिन पटेल रूद्रेश साहू प्रशांत गबेल राजकुमार समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Mobile No-7389274834