BastarLatest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदेश – विदेशविशेष समाचारशिक्षा

महामहिम राष्ट्रपति जी के निर्देशन में आयोजित रेडक्रॉस एजीएम में छत्तीसगढ़ को एक और राष्ट्रीय सम्मान पुरुस्कार के लिए चयन किया गया —

महामहिम राष्ट्रपति जी के निर्देशन में आयोजित रेडक्रॉस एजीएम में छत्तीसगढ़ को एक और राष्ट्रीय सम्मान पुरुस्कार के लिए चयन किया गया —

कोरबा सुपरफास्ट:-छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा कई राष्ट्रीय सम्मान पुरुस्कार दिए है। इसी कड़ी में अब पूरे देश में छत्तीसगढ़ को एक और राष्ट्रीय सम्मान पुरुस्कार के लिए चयन किया गया है।

रेडक्रॉस के माध्यम से उत्कृष्ट समाजसेवा कार्य के लिए अलेक्जेंडर एम चेरियन , रेडक्रॉस बस्तर, छत्तीसगढ़ को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के राष्ट्रीय शाखा जो महामहिम राष्ट्रपति जी के अध्यक्षता में संचालित होता है, के निर्देशन में आयोजित एजीएम में रेडक्रॉस का सर्वोच्च सम्मान पुरुस्कार, इंडियन रेडक्रॉस मेरिट सर्टिफिकेट अवार्ड सम्मान के लिए चयन किया गया है।

पूरे देश में मात्र 6 लोगो को इस सम्मान पुरुस्कार के लिए चुना जाता है जिसमे वर्ष 2020-21 के लिए प्रथम स्थान में बस्तर के अलेक्जेंडर एम चेरियन को इस अवार्ड के लिए चयन किया गया है ।

उल्लेखनीय है की बस्तर के अलेक्जेंडर एम चेरियन को इससे पूर्व भी अध्यक्ष एवम कलेक्टर रजत बंसल , जिला बस्तर के निर्देशन में संचालित बस्तर रेडक्रॉस के कार्यों विशेषकर कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए श्रेष्ठ अधिकारी के रूप में राज्यपाल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।

रेडक्रॉस के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामहिम राष्ट्रपति जी होते है जिनके निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार जो रेडक्रॉस के पदेन चेयरमैन होते है वे आगामी 17 मई को आयोजित होने वाले एजीएम में इस सम्मान पुरुस्कार का घोषणा करेंगे।

राज्य एवम बस्तर जिले के रेडक्रॉस सदस्यों ने इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए अलेक्जेंडर एम चेरियन को बधाई दिए हैं।रेडक्रॉस का स्थापना संसद से पारित एक्ट के तहत होता है।

पूरे देश में सभी जिले में रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष, कलेक्टर एवम सचिव, सीएमएचओ होते है।

राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति महोदय एवम राज्य में राज्यपाल महोदय अध्यक्ष होते है।

मुख्यमंत्री कार्यवाहक अध्यक्ष होते है उल्लेखनीय है की निस्वार्थ समाज सेवा के लिए अलेक्जेंडर एम चेरियन को कई सम्मान मिल चुके है । उन्हे लोग प्यार से इलाज वाले बाबा कहते है।

इलाज वाले बाबा इसलिए कहते है की जो भी संकट में उनसे मदद मांगी है उन्हे वे मुस्कराते हुए चाहे कितना भी कठिन परिस्थिति हो पूरा करते है।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!