Latest NewsRaipurछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदेश – विदेशराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारसियासत

प्रदेश के अनियमित कर्मचारी की 3 जून को चेतावनी…

प्रदेश के अनियमित कर्मचारी की 3 जून को चेतावनी…

श्री गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक, श्री अनिल कुमार देवांगन प्रांतीय समन्वय द्वय ने बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय/जिला/विकासखंड पदाधिकारियों एवं विभिन्न अनियमित संघों की बैठक 14 मई 2022 को रायपुर में आयोजित किया गया | बैठक में कांग्रेस सरकार वादा खिलाफी पर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा 3 जून को चेतावनी सभा का आयोजन किया जावेगा जिसके माध्यम से कांग्रेस सरकार को समय-सीमा में प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने कार्यवाही करने चेताया जावेगा तथा सरकार द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने पर 1 सितम्बर 2022 से पूर्ण कामबंदी के साथ अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया जावेगा|

श्री रवि गडपाले प्रांतीय अध्यक्ष एवं श्रीमती भगवती शर्मा तिवारी अध्यक्ष महिला विंग छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने कहा कि हम सरकार को चेतावनी देने जा रहे है क्योंकि कांग्रेस पार्टी का 10 दिन में नियमितीकरण का वादा जो साढ़े 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वादा 1 साल बाद नियमितीकरण करेंगे, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। पिछले 3 साल में नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है। पिछले 3 साल में सरकार कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा नहीं कर पाई है। पिछले तीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा नियमितीकरण की बात स्वीकार की गई लेकिन वादा आज भी अधूरा है। आउटसोर्सिंग बंद नहीं हुआ। कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन वृद्धि रोक दिया गया है। घोषणा पत्र में छटनी नहीं करने का वादा था लेकिन कई विभागों से छटनियां कर दी गई है। 23 और 24 अप्रैल को अनियमित कर्मचारियों के आंदोलन को जिस अमानवीय तरीकों और बर्बरता पूर्वक समाप्त किया गया, ऐसी सरकार पर हमें धिक्कार है।

बैठक में प्रमुख रूप से श्री संजय एडे, श्री अशोक सिन्हा, श्री संतोष देवांगन, श्री अजित कोसरिया, श्री तारक, श्री जुनैद खान, श्री अजय राय, श्री राजेश गुप्ता, श्री राहुल वर्मा, श्री खेमू निषाद, श्री व्यास साहू, श्री मिर्जा शाहर, श्री विनय यादव, श्री राजेश ठाकुर, श्री योगेश्वर कुमार रायपुर, श्री इमरान खान रायगढ़, श्री ओमप्रकाश कोरिया, श्री अरुण वैष्णव राजनांदगांव, श्री मदकम धीमा सुकमा, श्री गोविन्द गंधाराला बीजापुर, श्री जैराम वादे नारायणपुर, श्री आशीष कुमार रात्रे जशपुर सहित 15 संघों के 35 पदाधिकारी उपस्थित रहे|

प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारियों से अपील है कि आयोजित चेतावनी सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुहीम नियमितीकरण में अपनी भूमिका प्रदर्शित करें तथा 1 सितम्बर से पूर्ण कामबंदी के साथ अनिश्चित कालीन आन्दोलन हेतु मानसिक एवं आर्थिक रूप अपने-आप को तैयार रखें|

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!