आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर की जाएगी भर्ती: आवेदन 24 मई तक…
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर की जाएगी भर्ती: आवेदन 24 मई तक…
कोरबा 12 मई 2022/जिले की पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के सुतर्रा ग्राम पंचायत के सड़कपारा आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई तक रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन बाल विकास परियोजना केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा में कार्यालयीन समय 11 से 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष रखी गई है। यदि इच्छुक अभ्यर्थी कार्यकर्ता, सहायिका, सहसहायिका के पद पर 1 वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखते हैं तो उन्हें 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। भर्ती के लिए आवेदक को उसी गांव का निवासी होना चाहिए जिस गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थित हो।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए 12वीं अथवा 11वीं परीक्षा पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आठवीं बोर्ड परीक्षा पास होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के प्रारूप और आवेदन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी पोड़ी -उपरोड़ा परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
Mobile No-7389274834