सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम: शिविर के माध्यम से लोगों को मिल रहा शासन की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ: मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल,आम जनता को लाभान्वित करने प्रशासन प्रतिबद्ध: कलेक्टर श्रीमती रानू साहू,दो हजार आठ सौ से अधिक हितग्राहियों को किया गया विभिन्न सेवाओं से लाभान्वित…
सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम: शिविर के माध्यम से लोगों को मिल रहा शासन की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ: मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल,आम जनता को लाभान्वित करने प्रशासन प्रतिबद्ध: कलेक्टर श्रीमती रानू साहू,दो हजार आठ सौ से अधिक हितग्राहियों को किया गया विभिन्न सेवाओं से लाभान्वित…
कोरबा 11 मई 2022/सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत टी.पी. नगर स्थित शा.उ.मा.वि. कन्या साडा कोरबा में वृहद समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दो हजार आठ सौ से अधिक लोगों को नामांतरण, राशन कार्ड, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड आदि प्रदान कर लाभांन्वित किया गया। शिविर में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं कलेक्टर श्रीमती रानू साहू शामिल हुई। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से आम जनता को न केवल शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी मिलती है, बल्कि आम जनता की समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित होता है। उन्होने कहा कि गांव-गांव और हर मोहल्ले मे शिविर लगाकर राशन, पेंशन, जन्म, मृत्यु एवं आय प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम का शतप्रतिशत क्रियान्वयन करते हुए लोगो को लाभांन्वित करने के लिए कहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि पहले शिविर में समस्या से जुडे आवेदन लिये जाते थे परन्तु अब सरकार तुंहर द्वार के माध्यम से वार्डवार घर-घर जाकर संर्वेक्षण किया जा रहा है तथा जनता की मांग और समस्याओं को चिन्हाकिंत कर उसका 15 दिनो के भीतर निराकरण कर शिविर मे ही लाभान्वित किया जा रहा है। श्रीमती साहू ने कहा कि शिविर के माध्यम से राजस्व प्रकरणों, पेंशन, राशन, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि आवेदनों का त्वरित निराकरण कर आम जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा शुरू की गयी मितान योजना के अंतर्गत मितान घर घर जाकर दस्तावेज का सत्यापन कर जन्म, विवाह, आय आदि प्रमाण पत्रों का वितरण कर रहें है इससे आम नागरिकों को काफी सहुलियतें मिली हैं। श्रीमती साहू ने कहा कि प्रशासन ‘सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम‘ के तहत् आम जनता को लाभान्वित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्व है।
राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागांे के स्टालों का निरीक्षण किया तथा आवेदनो के निराकरण के संबध में जानकारी ली। कार्यक्रम में मंत्री श्री अग्रवाल ने पी.पी. किट वितरण कर स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया। साथ ही दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, हितग्राही किसानों को ब्रश कटर, पॉवर स्टेयर, मक्का मिनी किट तथा चेक का वितरण किया गया। इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा हितग्राहियों को सब्जी मिनी किट तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा हितग्राहियों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को मितान योजना के तहत् दस्तावेजो का सत्यापन कर विभिन्न योजनाओं से जुडे प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित प्रथम समाधान शिविर में जनता के हितो के प्रति संवेदनशीलता जताते हुए उन्हे लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने इस कार्यक्रम के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने की अपील की। कार्यक्रम में सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, डी.एफ.ओ. कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
Mobile No-7389274834