एसईसीएल के क्वाटरों में लगे एल्मुनियम दरवाजा जाली को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…
एसईसीएल के क्वाटरों में लगे एल्मुनियम दरवाजा जाली को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…
कोरबा:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी खगेश राठौर पिता टीकराम राठौर उम्र 44 वर्ष साकिन थाना बालको जिला कोरबा का आज दिनांक 10.05.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के पद पर थाना बालको में पदस्थ हूं तथा क्वाटर नंबर बी / 301 आदर्शनगर कुसमुण्डा में रहता हूं जहां बीच बीच में आकर रुकता हूं कि दिनांक 08.05.2022 को उक्त क्वाटर में आया था तथा उसी दिन 10.00 बजे क्वाटर में ताला लगाकर डियूटी करने थाना बालको चला गया था कि दिनांक 10.05.2022 को पड़ोसी सरोजनी महिलांगे द्वारा फोन कर बताया गया कि आपके क्वाटर के समाने दरवाजा में लगा एल्मुनियम जाली दरवाजा नहीं है आप आकर देख लो, तब मैं आकर देखा तो उक्त क्वाटर के सामने में लगे एल्मुनियम जाली दरवाजा नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर पूर्व में तैनात सक्रिय मुखबिरो से जानकारी लिया गया जो सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि में आदर्शनगर क्षेत्र में विक्की दास तथा छेदीलाल पासी को घूमते हुये देखा गया जिन्हें तत्काल घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी विक्की दास के द्वारा बरामद करने पर एक नग एल्मुनियम का जाली दरवाजा कीमती करीबन 5000रूपये तथा आरोपी छेदीलाल पासी द्वारा पेश करने पर चोरी करने में प्रयुक्त पेसकस पाना को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण का उक्त कृत्य अपराध धारा 379, 34 भादवि का पाये जाने से गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि चंद्रशेखर वैष्णव, म.प्र.आर. जलवेश कंवर आरक्षक संजय सिंह की भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीगण :
01. विक्की दास पिता रविदास उम्र 19 वर्ष साकिन मनगांव (आदर्शविहार) वार्ड कमांक 62 तालाबपारा, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) 02. छेदीलाल पासी पिता स्व० कालीचरण पासी उम्र 35 वर्ष साकिन मनगांव (आदर्शविहार) वार्ड क्रमांक 62 तालाबपारा, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)
Mobile No-7389274834