पत्रकारिता विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 30 मई को,राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके होंगी मुख्य अतिथि,945 विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्रियां,29 विद्यार्थियों को मिलेंगे स्वर्ण पदक,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 58 विद्यार्थियों को मिलेंगे प्रावीण्य प्रमाण पत्र…
पत्रकारिता विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 30 मई को,राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके होंगी मुख्य अतिथि,945 विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्रियां,29 विद्यार्थियों को मिलेंगे स्वर्ण पदक,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 58 विद्यार्थियों को मिलेंगे प्रावीण्य प्रमाण पत्र…
रायपुर। 10 मई 2022।कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह 30 मई को आयोजित किया जा रहा है। समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके होंगी। सामारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। समारोह के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एन. के. सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 2019 से 2021 तक उत्तीर्ण कुल 945 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।
इस मौके पर प्रथम स्थान प्राप्त कुल 29 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से अलंकृत किया जाएगा। साथ ही प्रावीण्य सूची में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 58 विद्यार्थियों को प्रावीण्य प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
समारोह 30 मई को सुबह 11:30 बजे नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को अधिसूचना जारी की गई है। निर्धारित प्रारूप में 23 मई तक आवेदन करके विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में शामिल हो सकते हैं।
डॉ. आनंद शंकर बहादुर
कुलसचिव
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर
Mobile No-7389274834