KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

मिनीआंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 13 मई तक आमंत्रित,रिक्त चार पदों में होगी भर्ती…

मिनीआंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 13 मई तक आमंत्रित,रिक्त चार पदों में होगी भर्ती…

कोरबा 04 मई 2022/एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदीबाजार के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। हरदीबाजार परियोजना अंतर्गत कुल चार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 13 मई 2022 तक आमंत्रित किया गया है। हरदीबाजार परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए मिनीआंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद और सहायिका के तीन रिक्त पदों लिए आवेदन मंगाया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदीबाजार में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे जमा कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में नियम, शर्तें, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय हरदीबाजार से संपर्क किया जा सकता है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदीबाजार ने बताया कि मिनीआंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती ग्राम पंचायत नोनबिर्रा के आंगनबाड़ी केन्द्र जमनीपारा में की जाएगी। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती ग्राम पंचायत रैनपुर के केन्द्र रैनपुर-2, ग्राम पंचायत जोरहाडबरी के केन्द्र गंधिरवापारा एवं ग्राम पंचायत हरदीबाजार के केंद्र गांधीनगर में की जाएगी।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद में भर्ती के लिए आवेदिकाओं को उसी गांव की निवासी होनी चाहिए जिस गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में पद रिक्त हैं। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सह सहायिका एवं संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छुट दी जाएगी। मिनीआंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं अथवा ग्यारहवीं बोर्ड उत्तीर्ण है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण है।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!