कोयले की जारी है तस्करी,पुलिस के संरक्षण में चल रहा अवैध कारोबार,नहीं दे रहा कोई ध्यान…
कोरबा:-देश में इन दिनों कोयला संकट के कारण हाहाकार मचा हुआ है। कोयला नहीं होने के कारण देष में बिजली की कीम बनी हुई है,बावजूद इसके कोरबा में कोयला चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। पाली सहित अन्य क्षेत्रों में रोजाना भारी मात्रा में कोयले की चोरी हो रही है जिसे रोकने में कोरबा का जिला प्रषासन नाकाम साबित हो रहा है।
कोरबा जिले में पाली सहित सभी उपनगरीय क्षेत्रों में भारी मात्रा में कोयले की तस्करी हो रही है।खदान की सुरक्षा के लिए प्रबंधन करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के कारण एस ई सी एल प्रबंधन खदान की सुरक्षा नहीं कर पा रहा हैं, और कोयला तस्करों को शह मिल रहा है पाली के सराईपाली बुड़बुड़ खदान से रोजाना ट्रैक्टरों एवं ट्रकों में भारी मात्रा में जेसीबी द्वारा लोडिंग कर कोयले की तस्करी हो रही है, कोयला तस्कर ग्रामीणों की सहायता से रोजाना हजारों टन कोयला निकाल रहे हैं और इसे वे मालामाल हो रहे हैं, इस क्षेत्र में ढुकूपथरा जाने वाले मार्ग पर जेसीबी, भारी वाहन व ट्रेक्टर के माध्यम से कोयले की तस्करी जारी है।
राहाडीह, टेवापारा, तालापारा जाने वाले मार्ग से आने जाने वाले सभी लोगों को पता है जेसीबी से लोड कर ट्रकों एवं ट्रेक्टर के माध्यम से प्रतिदिन कोयले की भारी मात्रा में तस्करी की जा रही है लेकिन स्थानीय पुलिस की मौन सहमति के बिना यह कार्य असंभव है। पाली थाना से 12 किमी दूर सब काम हो रहा है लेकिन पुलिस को इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं है।
Mobile No-7389274834