कोरबा:- समाज से बहिष्कृत करने तथा समाज में मिलाने का नाम पर ₹60000 की मांग करने तथा नहीं देने पर गाली गलौज मारपीट करने वालों के खिलाफ 5 दिन बाद भी नहीं की गई कार्यवाही…
“समाज से बहिष्कृत करने तथा समाज में मिलाने का नाम पर ₹60000 की मांग करने तथा नहीं देने पर गाली गलौज मारपीट करने वालों के खिलाफ 5 दिन बाद भी नहीं की गई कार्यवाही।
यह घटना है उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पहंदा निवासी सलीम कुमार रात्रे लगभग 26 वर्ष पिता रेशम रात्रे विगत 6 वर्ष पूर्व उसकी बहन रितु रात्रे ने रोहित रात्रे नामक युवक से प्रेम विवाह 6 वर्ष पहले कर ली थी उसके बाद शीतल चक्रवर्ती, संदीप बघेल ,रामायण रात्रे, राजकुमार द्वारा सलीम रात्रे को प्रताड़ित किया जा रहा है कि तुम्हारी बहन प्रेम विवाह की है उससे 3 वर्षों तक बहिष्कृत कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि ग्राम पहंदा में लोगों द्वारा प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 29,01, 2022 को समय करीबन रात्रि 9:00 बजे समाज के लोगों द्वारा बुलाकर समाज मे मिलाने के लिए बैठाया गया पांचों द्वारा ₹60000 की मांग की गई तथा समाज को खाना पीना करवाने के संबंध में बात किया गया तथा सलीम रात्रे द्वारा ₹60000 वा समाज को खाना-पीना नहीं खिला सकते के बात में असमर्थ जताया तब पांचों लोग द्वारा उसके घर व उसके द्वारा उसको हुक्का पानी बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया जब इसका विरोध सलीम रात्रे द्वारा किया गया तो वह क्रोधित होकर मारपीट गाली-गलौज किया गया फिर पूरी घटना की जानकारी उरगा थाना प्रभारी को दिया गया तथा पेट्रोलिंग गस्त को भेजा गया फिर सुबह सलीम रात्रे को जान से मारने की धमकी दी गई
सलीम रात्रे का कहना है कि वह पांचों मिलकर मुझे जान से मारने की धमकी दिया गया फिर भी उरगा पुलिस द्वारा कुछ कार्यवाही नही किया गया
Mobile No-7389274834