KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़शिक्षा

भू- स्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के नव नियुक्त प्रदेश सचिव गणेश दास महंत का हुआ भव्य स्वागत।

भू- स्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के नव नियुक्त प्रदेश सचिव गणेश दास महंत का हुआ भव्य स्वागत।

कोरबा -22 दिसम्बर 2024(कोरबा सुपरफास्ट)कोरबा जिला अंतर्गत विकासखंड पाली के निवासी युवा पत्रकार गणेश दास महंत को मिली एक और अहम जिम्मेदारी
भू- विस्थपित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा उसे प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है, इस तारतम्य में गणेश दास महंत जी प्रथम बैठक यादव समाज के सामाजिक भवन (धर्मशाला )में आहूत किया गया था, प्रथम बैठक हरदी बाजार में उनका भव्य स्वागत किया गया, प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर प्रदेश अध्यक्ष ऊषा विश्वकर्मा जी का आभार व्यक्त किया, साथ ही जे. डी.दीवान जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा एवं नई जिम्मेदारी दी है, पत्रकार गणेश दास महंत जी का जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा है पत्रकारिता के छेत्र में एक अलग नाम बना चुके है, वो एक चमक, निर्भीक, एवं स्वच्छ पत्रकार है, गणेश दास महंत आज किसी नाम की मोहताज नही है, ख़ास बात यह है कि वह इस क्षेत्र के प्रत्येक पहलू से जुड़े हुए हैं। जिससे उन्हें ज्ञान प्राप्त होता है चाहे वह समाचार पत्र का तकनीकी पक्ष हो या रिपोर्टिंग करने से लेकर ग्राउंड ज़ीरो का वे हर क्षेत्र में अपनी भूमिका को बखूबी निभाते हैं। उनके द्वारा हमेशा कुछ-न-कुछ स्पेशल करने की कोशिश की जाती है, बचपन से ही जनसेवा में समर्पित है, आज वे सक्रिय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के संस्थापक है ,स्वयं के आई.बी.एन – 24 न्यूज चैनल है एवं हिंदी समाचार पत्र इंडियन बिजनेस न्यूज संचलित हो रहा है सामाजिक कार्य बड़ी बखूबी निभाते है। प्रदेश सचिव नियुक्त होने के बाद प्रथम बैठक में हुए शामिल,बस स्टैंड हरदीबाजार यादव धर्मशाला में भूविस्थपित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन का कामकाजी बैठक आयोजित किया गया। जिसमें बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।प्रथम आगमन हरदीबाजार में प्रदेश सचिव गणेश दास महंत का गुलदस्ते भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उषा विश्वकर्मा,जिला अध्यक्ष संतोष पटेल,जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव,जिला सचिव प्रमोद पटेल,ईश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष राज ओग्रे, जिला सचिव राजिम कर्ण, मीडिया प्रभारी बसंत पटेल,जिला कार्यकारिणी सदस्य वीर सिंह पटेल,मीणा कारण, लता आनंद सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!