KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़शिक्षा

दुध कंवर सिदार समाज का क्षेत्रीय बैठक काटादुवारी में संपन्न…

दुध कंवर सिदार समाज का क्षेत्रीय बैठक काटादुवारी में संपन्न…

कोरबा -11 नवंबर 2024(कोरबा सुपरफास्ट) दूध कंवर समाज का क्षेत्रीय बैठक सालो बाद, कोरबा जिला के अंतिम गांव काटादुवारी में रखा गया था जिसमे समाज के प्रमुख व्यक्ति पहुंचे। इस बैठक में कंवर समाज के बरपाली,फूलसरी , बासीन, डूमर डीह,कोरबा,केरवा, केराकछार,बेला, गढ़ उपरोड़ा,बड़गांव, दरगा,रायगढ़ जिला से समाज के पदाधिकारी पहुंचे हुए थे।बैठक की सुभारंभ भारत माता की तैल चित्र में माला पहना कर शुरू किया गया मंच संचालन धन सिंह कंवर,राजकुमार कंवर ने किया।धन सिंह कंवर और चमरा सिंह कंवर ने समाज के निष्क्रिय सदस्य को बदलने की बात कही ताकि समाज सुधारक और समाज की गति आगे अग्रसर हो सके ।

इस बैठक में प्रमुख रूप से समाज के सदस्यों द्वारा समाज में हो रहे जमा चंदा के बारे विचार किया जिसमें कोषाध्यक्ष चमरा सिंह कंवर ने बताया कि2021 मैंने मेरे पद में रहते सिर्फ एक बार की शुल्क की जानकारी है उसके बाद मुझे पता नही चंदा जमा हुआ है या नही। इसके जवाब में समाज के सदस्यों ने कहा जमा राशि का अब पूर्ण जानकारी रखे ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई सवाल न हो।समाज के द्वारा बिंदु एक से लेकर 32 तक इसमें कुछ बिंदु को परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया और इसे केंद्र की बैठक प्रस्ताव में रखने का निर्णय लिया गया।

 

बैठक संचालक धन सिंह कंवर ने हर गांव में हो रही शुल्क संबंधी दिक्कत की जानकारी दी ।जिसमे बताया गया की सचिव द्वारा हर घर जा जा कर वार्षिक शुक्ल लिया जाता है।जिससे शुल्क पूर्ण रूप से जमा नही हो पाता है।इसके जवाब में रामजीवन कंवर ने समाज के पदाधिकारी को सुझाव दिया की यदि पंद्रह घर में एक प्रमुख व्यक्ति की नियुक्ति कर दिया जाए तो शुल्क लेने में आसानी होगी और कौन शुल्क दिया है या नही इसकी जानकारी भी होगा,इसी प्रकार समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया की हर घर से युवा वर्ग से 1000 एक हजार रुपए कोरबा में भूमि लेने के लिए जमा करना होगा जिससे भविष्य में पढ़ने वाले बच्चे के लिए और समाज के लिए भवन निर्माण कराया जाएगा।

 

हर घर से युवा वर्ग को इसके लिए सहयोग की अपील शोभी राम कंवर ने किया है।महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान पर जोर दिए है।सभी युवा पीढ़ी ने क्षेत्रीय बैठक करने के लिए आयोजक टीम को बधाई दी,साथ ही रात में सरगुजा जिला से पंडवानी गायक को बुलाया था जिनके द्वारा अपने गीत संगीत से लोगो आनंदित किया। जमीन लेने के लिए रामजीवन कंवर ने 10000 हजार रूपए और शोभी राम कंवर ने 15000, रातु राम कंवर 2000 फिरन कंवर द्वारा 2000 रुपया देने का घोषणा किया।इस बैठक में मुख्य अतिथि रूप में दूध कंवर समाज केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन कंवर ,कोषाध्यक्ष चमरा सिंह कंवर,आयोजक धन सिंह कंवर,सदस्य गणपति कंवर,सुख सिंह कंवर,मंडल अध्यक्ष समल सिंह कंवर,मंडल सचिव बहोरन सिंह कंवर, जेठ सिंह कंवर,संरक्षक जीवन लाल कंवर,ओमप्रकाश कंवर, चंदन सिंह कंवर, फिरत कंवर,राजकुमार कंवर, युवा मोर्चा अध्यक्ष शोभी कंवर, राम जीवन, गेवराज,कन्हैया कंवर, कौशल कंवर,अतुल कंवर, लंबोदर कंवर,मुकेश कुमार कंवर,जेठ सिंह कंवर,भारती लाल कंवर,इंजोर सिंह, रामकुमार कंवर,जयलाल कंवर, इंदल कंवर,रामसिंह कंवर,और महिला मंडल उपस्थित थे।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!