छत्तीसगढ़:महानदी में बोरी में मिला युवक का शव,मौके पर पहुची पुलिस,बिर्रा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला….
छत्तीसगढ़:महानदी में बोरी में मिला युवक का शव,मौके पर पहुची पुलिस,बिर्रा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला….
जांजगीर-चाम्पा -16 सितंबर 2024(कोरबा सुपरफास्ट)जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के महानदी में बोरी बंद लाश मिलने के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, बता दे की मृतक की पहचान संतोष कश्यप नाम से हुई है, जो वर्तमान में शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव का रहने वाला था. संतोष कश्यप 13 सितंबर को लापता हो गया था, फिर परिजन ने शिवरीनारायण थाना में 14 सितम्बर को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इधर 15 सितम्बर बिर्रा थाना क्षेत्र में महानदी में बोरी में लाश मिली हैं ! जिससे बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।आपको यह भी बता दे कि उसके बड़े भाई अशोक कश्यप कोरबा जिले के रजगामार में पिता की मृत्यु होने के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर एसईसीएल में सरकारी नौकरी करता है और अपने माँ और बहन का पालन पोषण करते आ रहे थे।
दरसअल पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है और मामले में लोगो से पूछताछ कर रही है ! वहीं परिजनो ने लापता होने के बाद गांव के कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया था और अभी भी परिजन यही कह रहे हैं ! सभी पहलुओं पर बिर्रा पुलिस जांच कर रही है. बोरी में शव मिलने के बाद एसडीओपी यदुमणि सिदार अपनी टीम के साथ नदी में पहुचे और फिर फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची हैं ! जांच पड़ताल की जा रही है।वही आज परिजनों की उपस्थिति पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस विभिन्न पहलुओं में इस मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं!
Mobile No-7389274834