KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलशिक्षा

धीवर समाज ट्रस्ट कोरबा के तत्वाधान में समाज की महिलाओ द्वारा सावन उत्सव मनाया गया…

धीवर समाज ट्रस्ट कोरबा के तत्वाधान में समाज की महिलाओ द्वारा सावन उत्सव मनाया गया।

कोरबा -14अगस्त 2024(कोरबा सुपरफास्ट) धीवर समाज ट्रस्ट कोरबा द्वारा सावन उत्सव कार्यक्रम उत्सव वाटिका बालकों में 13 अगस्त को आयोजित किया गया। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा! इस अवसर पर महिलाएं हरे रंग के परिधान में कार्यक्रम में शामिल हुईं।


इस कार्यक्रम में दीपका, कोरबा, कुसमुंडा, बालको, दर्री, हरदीबाजार की स्वजातीय महिलाएं शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष आदरणीय देवव्रत भीष्म (संजू) जी, विशिष्ट अतिथि धीवर समाज महासभा के महासचिव श्री वेदप्रकाश धीवर जी, धीवर समाज के कानूनी सलाहकार श्रीमति सुनीता धीवर जी उपस्थित रहे। धीवर समाज बिलासपुर संभाग अध्यक्ष अपने धर्मपत्नी के साथ उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए! धीवर समाज ट्रस्ट कोरबा द्वारा पहली बार समाज की महिलाओं के लिए सावन उत्सव कार्यक्रम रखा गया था जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सावन झूला का आंनद लिया। बच्चों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। लक्ष्मीन जलतारे, बेलगरी बस्ती बालको सावन क़्वीन चुनी गई जिन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया!

आयाेजनों से आपसी एकता और सद्भावना बढ़ती है : संभागीय धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग अध्यक्ष देवव्रत भीष्म ने कहा कि सावन झूूला महोत्सव हमारी संस्कृति के प्रमुख उत्सव में शामिल है। यह वह पल है, जिसमें समाज की महिलाएं एक जगह पर एकत्रित होकर भगवान शिव की उपासना करतीं हैं। इससे जहां आपसी एकता और सद्भावना बढ़ती हैं, वहीं समाज में एक रचनात्मक माहौल भी बनता है। इस तरह के आयोजन से समाज में महिलाओ की भागीदारी भी सुनिश्चित होती है! इस तरह का आयोजन हमेशा होना चाहिए! धीवर समाज की महिलाओ को सक्रिय करने के लिए कोरबा की महिलाओ ने शुरुआत की है जिसका संदेश पुरे समाज में जायेगा जिसके लिए सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें!

कार्यक्रम के अंत में धीवर समाज ट्रस्ट कोरबा द्वारा संभागीय धीवऱ समाज महासभा बिलासपुर संभाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री देवव्रत भीष्म (संजू) जी का प्रथम कोरबा आगमन एवं अध्यक्ष पद पर जीत की बधाई हेतु स-सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया गया!

कार्यक्रम को सफल बनाने में धीवर समाज ट्रस्ट कोरबा के अध्यक्ष आदरणीय राजेश धीवर, कोमल जलतारे, विजय धीवर, दीनदयाल जलतारे, छोटेलाल जलतारे, दिनेश धीवर, लक्ष्मी जलतारे, हेमलता धीवर, सुशांति जलतारे, दुर्गा धीवर, सरिता धीवर एवं समाज के अन्य सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!