संभागीय धीवर समाज महासभा बिलासपुर की कार्यकारणी बैठक 11अगस्त को केरा में…
संभागीय धीवर समाज महासभा बिलासपुर की कार्यकारणी बैठक 11अगस्त को केरा में।
जांजगीर-चाम्पा -28 जुलाई 2024(कोरबा सुपरफास्ट) संभागीय धीवर समाज महासभा बिलासपुर (पंजीयन क्रमांक 134) में अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर चुनाव पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री देवव्रत भीष्म (संजू) जी के दिशा निर्देश में महासभा, रेंज एवं केंद्र के समस्त पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे आदर्श ग्राम पंचायत केरा (जांजगीर चाम्पा) के मंगल भवन में किया जाना है ! बैठक में कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा किया जाना है जिसके सम्बन्ध में महासचिव श्री वेद प्रकाश धीवर जी द्वारा समस्त पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है!
उक्त दिनांक को पदाधिकारियों एवं स्वजातीय बन्धुओं द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किये गये एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत प्रातः 9:00-10:00 बजे के बीच चित्रोत्पला गंगा महानदी के तट के पास (केरा) में वृहद वृक्षारोपण भी किया जायेगा जिसके लिए समस्त पदाधिकारियों एवं स्वजातीय बन्धुओं को केरा पहुँचने का आह्वान किया गया है !!
Mobile No-7389274834