Janjgir-ChampaLatest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़शिक्षा

धीवर समाज महासभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशी हुए सक्रिय, जनसम्पर्क शुरू…

*धीवर समाज महासभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशी हुए सक्रिय, जनसम्पर्क शुरू*

जांजगीर-चाम्पा -17 जून 2024(कोरबा सुपरफास्ट) धीवर समाज बिलासपुर संभाग जांजगीर क्षेत्र के अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर चुनाव की घोषणा होते ही सभी प्रत्याशी सक्रिय होने शुरू हो गये हैं! महासभा अधिवेशन हेतु जैजैपुर में सामुदायिक भवन का चयन कर लिया गया है जहाँ पर अध्यक्ष एवं अन्य पदों पर चुनाव 22-23 जून को किया जायेगा! प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने हेतु विभिन्न ग्रामों के लोगों से संपर्क साधने के लिए उनके द्वार पर जाकर बैठके करनी शुरू कर दी हैं!

पूर्व महासभा के पदाधिकारियों की उदासीनता और भ्रष्टाचार को लेकर इस बार समाज के युवा वर्ग काफ़ी सक्रिय नजर आ रहे हैं! इसी क्रम में अध्यक्ष प्रत्याशी देवव्रत भीष्म (संजू) जो की पेशे से शिक्षक एवं समाजसेवी हैं, का भी सघन जनसम्पर्क धीवर बाहुल्य ग्रामो में देखने को मिल रहा है! संजू जी को युवा वर्ग के साथ साथ, कर्मचारी वर्ग एवं समाज के सभी स्वजातीय बन्धुओं का समर्थन प्राप्त हो रहा है उनके प्रत्याशी घोषणा के बाद से ही उनके समर्थक सक्रिय नजर आ रहे हैं चुंकि युवा वर्ग का समर्थन प्राप्त होने से उनका सोशल मीडिया में जबरजस्त लहर देखने को मिल रहा है! उनके समर्थक लगातार अलग अलग ग्रामो में जाकर बैठके कर संपर्क बनाये हुए हैं!

अध्यक्ष प्रत्याशी देवव्रत भीष्म जी ने हमारे संवाददाता को बताया की वें समाज में हमेशा से सक्रिय रहे हैं वे समाज की प्रत्येक बैठको एवं सामाजिक कार्यक्रमों में प्राथमिकता के साथ अपनी उपस्थिति देते हैं धीवर समाज अन्य समाज की तुलना में पिछड़ा हुआ हैं जिसे मुख्यधारा में लाने का काम किया जायेगा! मैं अभी युवा हूँ परंतु मुझे मालूम है की जब तक बुजुर्गों के अनुभव एवं युवाओं की ऊर्जा का परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य न किया जाये तब तक एक अग्रणी विकसित समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती! समाज के विवादों का निष्पक्ष निपटारा करना, प्रतिवर्ष समाज के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के सम्मान एवं वरिष्ठ समाजसेवीयों के सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन करना, विवाह योग्य युवक/युवतियों के लिए परिचय सम्मलेन का आयोजन करना, राजनितिक दलों से संपर्क स्थापित कर समाज के विकास हेतु फंड की व्यवस्था हेतु प्रयास करना, प्रत्येक गांव में सामाजिक भवन निर्माण के लिए फंड की व्यवस्था हेतु प्रयास करना, प्रत्येक रेंज और केंद्र के पदाधिकारियों की प्रतिमाह समाज की अग्रणी योजनाओं के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन करना एवं केंद्र/रेंज को निश्चित राशि प्रदान करना एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देना मेरी प्राथमिकता होगी! संजू जी अपने जीत को लेकर पूरी तरह आश्वास्त नजर आये!

अन्य प्रत्याशी भी अपनी अपनी बात समाज के समक्ष रख रहे हैं सभी प्रत्याशी अपनी माहौल बनाने में लगे हुए हैं अब देखना यह होगा कि अध्यक्ष पद हेतु किसके सिर पर ताज़ होगा!

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!