Baloda BazarLatest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलमनोरंजनशिक्षा

जगदीश हीरा साहू की टीम ने स्कूल प्रवेश गीत की रिकॉर्डिंग किया…

जगदीश हीरा साहू की टीम ने स्कूल प्रवेश गीत की रिकॉर्डिंग किया


बलौदाबाजार -28 मई 2024(कोरबा सुपरफास्ट) शैक्षिक सत्र 2024 -25 की शुरुवात में कुछ ही दिन बचें हैं। ऐसे में शासकीय स्कूल में प्रवेश हेतु जगदीश हीरा साहू एवं डॉ. वीरेंद्र कर की टीम ने स्कूल प्रवेश गीत की रिकॉर्डिंग चकरभाठा बिलासपुर में किया। इस प्रवेश गीत को लिखे हैं डॉ. वीरेंद्र कर एवं जगदीश हीरा साहू ने तथा मुख्य गायक के रूप में जगदीश हीरा साहू (जिला बलौदाबाजार-भाटापारा), कोरस में डॉ. वीरेंद्र कर (जिला महासमुंद), पूनम सिंह साहू (जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़), पीताम्बर दास मानिकपुरी (जिला मुंगेली) एवं नारायण हीरा (जिला बेमेतरा), ने स्वर दिया। सभी चारों शिक्षक तथा राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट एवं रोवर नारायण हीरा नवाचारी शिक्षा तथा जागरूकता सम्बन्धी विविध कार्यक्रमों के लिए अग्रणी रहते हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग के पश्चात विभिन्न विद्यालयों में जाकर इनकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जावेगी।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!