जगदीश “हीरा” साहू ने सबसे तेज हनुमान चालीसा पाठ हेतु गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए किया दावा…
*जगदीश “हीरा” साहू ने सबसे तेज हनुमान चालीसा पाठ हेतु गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए किया दावा*
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए चयनित हो चुका हनुमान चालीसा
बलौदाबाजार -21 मई 2024(कोरबा सुपरफास्ट) भाटापारा तहसील अंतर्गत ग्राम कड़ार निवासी जगदीश “हीरा” साहू जो शा उ मा वि डमरू (बलौदाबाजार) में व्याख्याता के पद पर कार्य करते हैं, किसी परिचय के मोहताज नहीं है। लोकसभा चुनाव 2024 में उनके द्वारा गाये “मतदाता जागरूकता के 24 गीत” को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है। तत्पश्चात जगदीश “हीरा” साहू ने (1.25 मिनट में) सबसे तेज हनुमान चालीसा पाठ कर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर चुका है। इससे अंचल के लोगों में खुशी की लहर है, लोग बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं। अब इन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा किया है। उम्मीद है दोनों रिकॉर्ड की भाँति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम शामिल हो जाएगा। जगदीश “हीरा” साहू सुर गंगा मानस परिवार एवं साहित्यिक, सांस्कृतिक लोकमंच कड़ार (छत्तीसगढ़) के संथापक हैं और इनके द्वारा जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रमों में निरंतर सहभागिता दी जा रही है। जगदीश “हीरा” साहू को अब तक सैकडों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, उन्होंने 10 से ज्यादा अपने द्वारा लिखित किताबें प्रकाशित करा चुके हैं। तीनों रिकॉर्ड एक साथ मिलने से ग्राम कड़ार, विकासखण्ड भाटापारा, जिला बलौदाबाजार के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ और भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन होगा।
Mobile No-7389274834