लोकोत्सव भाटापारा के संगोष्ठी में रेणुका भारती हीरा के गीत ने भावुक कर दिया…
*लोकोत्सव भाटापारा के संगोष्ठी में रेणुका भारती हीरा के गीत ने भावुक कर दिया*
बलौदाबाजार -20 मई 2024(कोरबा सुपरफास्ट) छत्तीसगढ़ी लोककला उन्नयन मंच भाटापारा द्वारा पेंशनर भवन भाटापारा में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन कार्यक्रम के संरक्षक श्री नरेन्द्र शर्मा (पूर्व विधायक), अध्यक्ष श्री रमेश यदु (पूर्व मंडी उपाध्यक्ष, संस्थापक एवं मार्गदर्शक श्री जी. डी. मानिकपुरी, परामर्शदात्री समिति श्री बलदेव भारती, श्री सुकृत साहू, सचिव श्री रघुनाथ प्रसाद पटेल, साहित्य गोष्ठी अध्यक्ष आर. पी. बाँधे जी प्राचार्य गुर्रा, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती गायत्री आडिल, उद्घोषक श्रीमती वीणा साहू, कार्यक्रम प्रभारी प्रिया सेन की केई गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अंचल के आये हुए विभिन्न साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं पढ़ी। इसी कड़ी में “सुर गंगा” मानस परिवार कड़ार की स्टार गायिका 06 वर्षीय रेणुका भारती हीरा के द्वारा अजन्मी बेटी की आवाज “बेटी अँव तुँहर मोला झन मारव गा” गीत की शानदार प्रस्तुति सुनकर वहाँ उपस्थित सभी सदस्य भाव विभोर हो गये। जगदीश “हीरा” साहू ने बताया कि रेणुका भारती हीरा मानस मंचो में विगत एक वर्षों से अनवरत कार्यक्रम देते आ रही है। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता गीत “07 मई के वोट डाले जाहू” गीत के माध्यम से मतदाताओं को जगाने का कार्य किया।
लेकिन यह साहित्यिक संगोष्ठी में प्रथम प्रस्तुति थी, जो यादगार बन गई। प्रस्तुति के पश्चात लोकोत्सव के अध्यक्ष श्री रमेश यदु के द्वारा पुरस्कार, प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहाँ उपस्थित सभी साहित्यकारों ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। कार्यक्रम का संचालन अजय अमृतांशु ने किया।
Mobile No-7389274834