श्री अग्रसेन गुरुकुल रजगामार का 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय…
*श्री अग्रसेन गुरुकुल रजगामार का 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय*
कोरबा -14 मई 2024(कोरबा सुपरफास्ट) श्री अग्रसेन गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार का बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा। कला समूह के 8 छात्रों में से 4 प्रथम, 3 द्वितीय और 1 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुवे। गणित समूह के 2 छात्रों में 1 प्रथम और 1 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुवे।
जीव विज्ञान समूह के 4 छात्रों में से 2 प्रथम और 2 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान आरती आदित्य 77.6%, द्वितीय स्थान मेघा धीरहे 75.02% तृतीय स्थान मौमिता बिश्वास 71.8% अंक प्राप्त किये। कक्षा दसवीं में कुल 16 में से 9 प्रथम 6 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और एक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुआ।
कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान दीपिका मरावी 85% द्वितीय स्थान नेहा धीवर 81.66% तथा तृतीय स्थान गिरिराज टंडन 80.66% अंक अर्जित किये।
सभी की सफलता पर श्री अग्रसेन गुरुकुल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रजगामार समिति सदस्यों एवं शिक्षकों ने बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Mobile No-7389274834