Janjgir-ChampaLatest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़

छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज संगठन इकाई – केरा द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन…

छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज संगठन इकाई – केरा द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन…

जांजगीर-चाम्पा -22 जनवरी 2024(कोरबा सुपरफास्ट)छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज संगठन इकाई – केरा जिला जांजगीर चाम्पा द्वारा अयोध्या धाम भव्य राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर  आदर्श ग्राम पंचायत केरा के बजरंग चौक बस स्टैंड में प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर भोग- प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया!

सभी रामभक्तों एवं ग्रामवासियो ने प्रसाद ग्रहण किया एवं प्रसाद वितरण के दौरान जय श्री राम का नारा गुंजायमान रहा! प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से देर शाम तक चलता रहा! इस नेक कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियो ने छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज इकाई केरा की टीम की खुलकर प्रसंशा की!

प्रसाद वितरण के दौरान मुख्य रूप से संगठन इकाई केरा के अध्यक्ष गोपाल धीवर(पाशु) , संजू भीष्म (शिक्षक), शिवचरण भीष्म (शिक्षक),लक्ष्मी धीवर, अखिलेश भीष्म, किशन धीवर (सहसचिव) ,लक्ष्मीप्रसाद धीवर,रजनीकांत भीष्म,तेरस धीवर, शुक्राचार्य धीवर,रामकिशन धीवर,अनुराग धीवर, सूरज धीवर,अविनाश धीवर, करन धीवर, नीलांबर धीवर,रोहित धीवर, अमृत धीवर एवं धीवर समाज के अन्य स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे!!

प्रेषक –
**मनीष भीष्म**
उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज एवं मुख्य सलाहकार संगठन इकाई -केरा

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!