KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़जुर्मब्रेकिंग न्यूज़

15 जुआड़ियों को सायबर सेल कोरबा एवं बालको पुलिस की टीम की मदद से 1 लाख 20 हजार रुपए सहित 52 पत्तियों के साथ परसाखोला पिकनिक स्पॉट में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा….

15 जुआड़ियों को सायबर सेल कोरबा एवं बालको पुलिस की टीम की मदद से 1 लाख 20 हजार रुपए सहित 52 पत्तियों के साथ परसाखोला पिकनिक स्पॉट में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा….

कोरबा -21 जनवरी 2024(कोरबा सुपरफास्ट) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला के आदेश, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा के निर्देश एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के मार्ग दर्शन में थाना बालको में लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 21.01.2024 को जरिए मुखबीर की सूचना पर परसाखोला पिकनिक स्पॉट में आम जगह पर कुछ जुआड़ियान जुआ खेल रहे हैं कि उक्त सूचना पर सायबर सेल कोरबा एवं थाना बालको की एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताएं अनुसार जगह पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें कुल 15 जुआड़ियान दो फड़ में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गये उक्त जुआड़ियान में सनत कुमार, कुष्णा पटेल, राजकुमार, राकेश तांती, अनिल मनचंदा, जाकिर खान, अरूण सावं, मोह. कलीम, लक्ष्मीनारायण, शरद साहू, अमरनाथ, बादल सिंह, शेख रिजवान, मंसूर शेख, शहादत अली शामिल थे। जिनके फड़ एवं पास से कुल जुमला रकम 1,20,000/- रू. (एक लाख बीस हजार रूपये) जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूध्द धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया है।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!