KorbaLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़शिक्षा

धीवर समाज का नववर्ष एवम पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ…

धीवर समाज का नववर्ष एवम पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ…

 

कोरबा -21 जनवरी 2024(कोरबा सुपरफास्ट) धीवर समाज ट्रस्ट जिला कोरबा  के तत्वाधान मे जूनियर रिक्रिएशन क्लब – मानिकपुर कोरबा में आर एल धीवर,एसडीओ,जी पी ढीमर,भू अधीक्षक, भाऊ लाल धीवर एवम भरतलाल धीवर भूतपूर्व महासभाअध्यक्ष की अध्यक्षता में नववर्ष एवम पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ


समारोह की शुरुआत अतिथियों और नारीशक्ति द्वारा भगवान श्रीराम की तैलचित्र की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत फूलमाला और श्रीफल एवम नारीशक्ति द्वारा गुलाब पुष्प भेट कर किया गया समारोह में मुख्यातिथि आदरणीय महोदय श्री लखन लाल देवांगन जी, वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में आए उनके सुपुत्र श्री रजनीश देवांगन जी से धीवर समाज ट्रस्ट जिला कोरबा के अध्यक्ष राजेश धीवर एवम पूरी टीम और छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के उपाध्यक्ष मनीष भीष्म एवम टीम ने जिला कोरबा में धीवर समाज के शादी,विवाह,अन्य उत्सवों में भवन नही होने के कारण होने वाली दिक्कतों को लेकर बहुप्रतीक्षित सामाजिक भवन की मांग किया गया है साथ ही विशिष्ट अतिथि आर एल धीवर एसडीओ ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षित समाज का नारा दिया, वही जी पी ढीमर भू अधीक्षक ने समाज की एकता अखंडता का संदेश देते हुए संगठित समाज का नारा दिया और सोंधिया मैडम थानेदार
बांकीमोंगरा ने नारी शक्ति को सशक्त समाज निर्माण में योगदान का आह्वान किया ,देवब्रत भीष्म,मनीष भीष्म और नवीन धीवर ने स्वजातीय बंधुओ को संबोधित करते हुए जिला मुख्यालय जांजगीर में दिनांक 04/02/2024 को आयोजित भक्त गुहा निषादराज जयंती समारोह और भव्य शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों को भाग लेने की अपील की


नववर्ष और पारिवारिक मिलन समारोह में कोरबावासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला खास बात 100-120परिवारों ने मिलन समारोह मे पंजीयन करवाया और एक एक करके मंच पर आ आकर अपना एवम अपने परिवार का परिचय कराया और अतिथियों से सम्मांन प्राप्त किए समारोह में मुख्यरूप से आर एल धीवर एसडीओ, जी पी ढीमर भू अधीक्षक,भाऊ लाल धीवर एवम भरत लाल धीवर (पूर्व महासभा अध्यक्ष),छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज से नवीन धीवर ,सनत धीवर, मनीष भीष्म,सनत रायल, आर के फूटान, सोंधिया मैडम थानेदार,आशीष धीवर,संगठन ईकाई केरा से देवब्रत भीष्म,नवीन भीष्म,किशन धीवर एवम धीवर समाज ट्रस्ट जिला कोरबा के छतराम भीष्म संरक्षक,राजेश धीवर अध्यक्ष,गणेश धीवर उपाध्यक्ष, विजय धीवर, वेद प्रकाश धीवर,दीपक धीवर,लक्ष्मी धीवर,लखन धीवर ,लोकेश धीवर,छोटेलाल जलतारे,रवि बेहरा,अनिल धीवर,नरेशचंद ढीमर,राजेंद्र तारक रोशनी तारक,राकेश धीवर,कोमल जलतरे ,अश्वनी धीवर,
ताराचंद,बलराम प्रसाद,रामनारायण,रामलाल,
बैशाखू,दिनेश,रमेश धीवर,राजकुमार,शंकर लाल,विजय धीवर,रामलाल,छोटेलाल,
जगनारायण,भोपाल धीवर,विजयकांत,राजू,रामकुमार,बोधराम आदि बड़ी संख्या में धीवर समाज के लोग शामिल हुए
धीवर समाज ट्रस्ट जिला कोरबा के अध्यक्ष राजेश धीवर ने समारोह की सफलता के लिए स्वजातीय बंधुओ को धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया

प्रेषक
राजेश धीवर
अध्यक्ष
धीवर समाज ट्रस्ट जिला कोरबा

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!