भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा का किया गया गठन…
भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा का किया गया गठन…
कोरबा -08 अप्रैल 2023(कोरबा सुपरफास्ट) भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ गैर राजनीतिक संगठन कोरबा का विस्तार किया गया जिसमें कोरबा का गठन एक बार फिर से किया गया जिसमें कोरबा जिला का जिला अध्यक्ष राहुल सूर्यवंशी को बनाया गया वही उपाध्यक्ष के पद पर एलिस दिवाकर एवं महासचिव वसंत पटेल एवं युगल जांगड़े को संगठन का महामंत्री नियुक्त किया गया प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी मार्गदर्शन पर प्यारे लाल भारद्वाज जी के अनुशंसा पर कोरबा जिला का विस्तार एक बार फिर से किया गया संगठन के सभी नए पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल टंडन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे उन्होंने बताया है कि लगातार चार साल तक उनके कार्यकाल में भीम रेजिमेंट में अनेकों जनसेवा कार्य किए हैं तथा हजारों लोगों को भीम रेजीमेंट के माध्यम से मदद मिला है नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए संगठन के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हुए सेवा भाव से आगे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मिशन को आगे बढ़ाने की उम्मीद की है तथा नवनीत सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिया गया इस अवसर पर निरंजन सिंह शत्रुघ्न ऑग्रे धनाराम चंद्राकर दीपक टंडन एवं संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
Mobile No-7389274834