विधायक डॉ. विनय, महापौर कंचन के अथक प्रयास से बहुप्रतीक्षित सड़क मार्ग का कार्य आरंभ. आमजनों को आवागमन के क्षेत्र मे मिलेगी बेहतर सुविधा…
विधायक डॉ. विनय, महापौर कंचन के अथक प्रयास से बहुप्रतीक्षित सड़क मार्ग का कार्य आरंभ. आमजनों को आवागमन के क्षेत्र मे मिलेगी बेहतर सुविधा…
रिपोर्टर-बाला राव
25.00 लाख की लागत से हो रहे डामरीकरण सड़क का विधायक, महापौर ने लिया जायजा .
चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी मे विकास की रफ़्तार को तेज करने औऱ जनता को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, चिरमिरी निगम महापौर कंचन जायसवाल द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है । वे अपने-अपने क्षेत्र में जर्जर सड़को को डामरीकृत,बी.टी.रोड़ निर्माण के तहत उसका मरम्मतिकरण का कार्य करवा कर जनता को आवागमन के क्षेत्र मे सुविधा उपलब्ध करा रहे है ।
इसी क्रम में गेल्हापानी क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित जर्जर सड़क मार्ग को बी.टी. रोड़ नवीनीकरण के तहत डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है । गेल्हापानी मुख्यमार्ग से बैकुंठपुर रोड़ तिराहा तक 25.00 लाख की लागत से बनने वाली निर्माणधीन सड़क का मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, निगम महापौर कंचन जायसवाल ने कार्यस्थल का जायज़ा लिया ।
विधायक डॉक्टर विनय ने पूर्व सरकार ने 15 वर्षो के कार्यकाल में जिन कार्यो की मांग ने जोर पकड़ लिया था, उस पर यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौन साध रखा था, पर सरकार बदलते कांग्रेस की सरकार आते ही कठिन परिश्रम से उन सभी जनता की मांगों को पूरा कराया जा रहा है ।
महापौर कंचन जायसवाल ने बताया कि जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां के रहवासियों सहित आवागमन करने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी । उन्होंने गेल्हापानी के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि शहर विकास के लिए आप लोगों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ने में कोई कसर नही छोडूंगी ।
Mobile No-7389274834