Latest NewsManendragarh-Chirmiri-Bharatpurछत्तीसगढ़ न्यूज़

कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाएं ने की योगशान….

कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाएं ने की योगशान….

 

रिपोर्टर-बाला राव

एमसीबी/चिरमिरी:-कलेक्टर एम.सी.बी.के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम.सी.बी.कोरिया के मार्गदर्शन में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 6 मार्च 2023 स्थान-नीलम पार्क वार्ड क्रमांक 01 चिरमिरी में 15 वित्तीय आयोग के अंतर्गत वेलनेस एक्टिविटी के तहत जुंबा,योगा एवम कार्डिओ की स्वास्थ्य गतिविधियां प्रातः 7 बजे आयोजित किया गया जिसमें मितानिन,एएनएम,RHO,महिला आरोग्य समिति के सदस्य आयोजन में सम्मिलित हुए, उक्त कार्यक्रम में श्री राकेश ने बताया कि आजकल के जीवन शैली में हम अपने आप को फिट रखने लिए समय नहीं दे पाते स्वास्थ्य जीवन सैली के लिए हमे नियमित रूप से शारीरिक अभ्यास करते रहने की अवश्यकता है।

सप्ताह में प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट का शारीरिक गतिविधियां करते रहना चाहिए जिसमें खेलकूद, योगा,जुंबा जैसे क्रियाकलाप शामिल है जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है उन्होंने बताया की नियमित व्याम से शुगर और उच्च रक्त चाप, कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने यह भी बताया कि यदि लोग आज अपनी जीवन में इन सभी क्रियाकलापो को दैनिक जीवन में आत्मसात कर ले तो कई प्रकार के बीमारी से बचा जा सकता है विदित है की शहर में 5 हमर क्लिनिक की स्वीकृति शासन से मिली है जन्हा वर्तमान में तीन जगह हमर क्लिनिक संचलित है जिसमे गोदारीपारा,
छोटाबाजार और हल्दीबाड़ी शामिल है विधायक जी एम महापौर के प्रयास से 3-4 माह में 2 हमर क्लिनिक सजापहाड़ और कोरीया कॉलरी में शुरू की जायेगी ।

कार्यक्रम में उपास्थित आयुक्त श्री विजेंद्र सारथी जी ने आने वाले समय में राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन (NULM) और स्वक्षता कर्मियों को इस वेलनेस ऐक्टिविटी में शामिल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, उक्त कार्यक्रम में बी. पी. एम. मनेंद्रगढ़ सुलेमान खान द्वारा समस्त मितानिनो को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई, कार्यक्रम में जुंबा प्रशिक्षण पूर्णिमा तिवारी, योगा प्रशिक्षण रेखा दास जी द्वारा दिया गया ।

कार्यक्रम की सम्पूर्ण आयोजन फार्मासिस्ट जी. डी. हुसैन द्वारा किया गया ।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!