Latest NewsManendragarh-Chirmiri-Bharatpurछत्तीसगढ़ न्यूज़

भगवा हिंदू रक्षक दल(बीएचआरडी फाउंडेशन)ने किया संतो का भव्य स्वागत…

भगवा हिंदू रक्षक दल(बीएचआरडी फाउंडेशन)ने किया संतो का भव्य स्वागत…


रिपोर्टर-बाला राव

एमसीबी (दूबछोला) आपको बता दें कि हिंदू सनातन धर्म और भारत देश में हिंदुत्व की और सनातन धर्म की स्थापना को सुदृढ़ करने के लिए दर्जनभर से अधिक संतों की पदयात्रा बलरामपुर जिले से शुरू होकर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भ्रमण करते हुए रायपुर पहुंचेगी इसी तत्वाधान में जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले दूबछोला चौक में भगवा हिंदू रक्षक दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इन संतों का फूल माला आरती भगवा गमछा श्रीमद्भगवद्गीता श्रीफल देकर भव्य स्वागत किया साथ ही दोपहर के भोजन की संपूर्ण व्यवस्था भगवा हिंदू रक्षक दल के तत्वाधान में किया गया आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सैकड़ों की संख्या में बीएचआरडी फाउंडेशन यानी भगवा हिंदू रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे भगवा में जोश के साथ संतों का स्वागत अभिवादन किया इस अभिवादन में मुख्य रूप से भारती सिंह रानी ज्योति सिंह प्रीति सिंह संतोष सिंह सैंडी सूरज देवांगन अजय पांडे कमला विजय साहू शरद जायसवाल राजेश बंजारे दुर्गावती विवेक चौहान गुडडू राजेश वर्मा विजय साहू सभी ने संतो का भव्य स्वागत किया।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!