ग्राम तालदेवरी व भठली अंतर्गत हसदेव नदी एनीकट स्थित,दर्जनों टैक्टर से अवैध रेत का उत्खनन…
ग्राम तालदेवरी व भठली अंतर्गत हसदेव नदी एनीकट स्थित,दर्जनों टैक्टर से अवैध रेत का उत्खनन…
जांजगीर चांपा: 28 फरवरी 2023 (कोरबा सुपर फ़ास्ट) जिला मुख्यालय से करीब 28 किलो मीटर दूर ग्राम तालदेवरी व भठली गांव के बीचो बीच हसदेव नदी गुजरती है हसदेव नदी के एनीकेट और से दर्जनों ट्रैक्टर से अवैध रेत रोज उत्खनन हो रहा है जबकि पुलिया के 200 मीटर के परिधि से रेत का उत्खनन करने पर पाबंदी है फिर भी दिन रात सैकड़ो गाड़ी से परिवहन का कार्य धड़ल्ले चल रहा है भठली रेत घाट की ठेका अवधी पहले से ही समाप्त हो चुकी हैं फिर रेत की अवैध उत्खन हो रहा और जिससे प्रशासन को लाखों रुपए के राज्स्व का नुकसान हो रहा है फिर भी खनिज विभाग कार्यवाही करने सिर्फ खानापूर्ति कर रहे जबकि रेत घाट ठेका की टेंडर निकालने अब तक दूर की कौड़ी ही साबित हुआ है ऐसे में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी विभाग के भरोसे कार्यवाही की उम्मीद लगाए हुऐ साथ ही खनिज विभाग की मिलीभगत का आरोप लगाते हुऐ बताया कि कई बार विभाग को जानकारी दिए जाने पर भी टीम ना होने की बात करते हुऐ कार्यवाही करने से बचते नजर नजर आ रहे है खनिज विभाग से लगभग 28 किलोमीटर कि दूरी में होने के बावजूद अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नही करते जिससे विभाग की मिलीभगत कर राज्स्व की नुकसान कर अपना पेट भरने की बात कही जा रही है अब इस खबर के आम होने के बाद देखने वाली बात होगी की रोज दर्जनों गाड़ी से अवैध परिवहन करने पर विभाव द्वारा किस तरह की कार्यवाही की जाएगी।
कोरबा सुपर फ़ास्ट के लिए ग्राम तालदेवरी (जांजगीर चांपा) से समीर खूंटे की रिपोर्ट…
Mobile No-7389274834