राशन कार्ड धारको की हुई मौज, अब राशन की दुकान में राशन सामग्री के साथ मिलेगा रसोई का सारा सामान…
राशन कार्ड धारको की हुई मौज, अब राशन की दुकान में राशन सामग्री के साथ मिलेगा रसोई का सारा सामान…
दिल्ली 25 फरवरी 2023 (कोरबा सुपर फ़ास्ट): केंद्र सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लोगों के लिए बड़ी बड़ी स्कीम जारी की गई है, जिसमे बताया जा रहा है की अब राशन की दुकान पर रसोई का सारा सामान मिलेगा, अब राशन सामग्री से लेकर रसोई का हर जरूरी सामान आसानी से और सस्ते दामों पर मिल सकता है, आइये जानते है पूरी खबर-
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को होगा लाभ Financially weaker people will benefit-
केंद्र सरकार खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बचाने के लिए यह सेवा शुरू करने जा रही है। केंद्र सरकार लोगों को जरूरी सेवाएं मुहैया कराने के लिए अलग-अलग कोशिशों में लगी हुई है. आम लोगों तक राशन का सामान पहुंचाने के साथ ही महीने का जरूरी सामान आसानी से और सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस बारे में और जानकारी देते हुए देश के खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि देश में 5.3 लाख उचित मूल्य की दुकानों (FPS) के माध्यम से और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
OMSS के जरिए स्टॉक बढ़ाया जाएगा-
बताया जा रहा है कि OMSS के जरिए खाद्यान्न भंडार बढ़ाया जा सकता है.इससे गेहूं की कीमतों में और राहत मिलेगी. खाद्य सचिव ने कहा कि आरक्षित मूल्य में भी संशोधन किया जा सकता है.
राज्य वस्तुओं की खरीद पर चर्चा करेगा The state will discuss the procurement of goods-
केंद्र सरकार के खाद्य सचिव ने बताया कि मार्च माह में जिंसों की खरीद को लेकर बैठक आयोजित की गई है, जिसमें राज्य सरकार की ओर से तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. साथ ही खरीद और स्टॉक के लिए विशेषज्ञ फैसलों पर भी चर्चा होगी।
कोरबा सुपर फ़ास्ट के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट…
Mobile No-7389274834