Latest NewsMahasamundखेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलमनोरंजनशिक्षा

पुरुषोत्तमपुर स्कूल में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन…

पुरुषोत्तमपुर स्कूल में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन…

बसना :- शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे की अगुवाई में यह खेल प्रतियोगिता संपन्न हुआ। साथ में प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक श्रीमती रूपलता कुर्रे जनभागीदारी शिक्षिका चाँदनी साहू उपस्थित थे।


खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निकालने एवं खेल के प्रति जागरूक करना है खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ फुगड़ी कुर्सी दौड़ खो खो एवं कबड्डी का आयोजन हुआ। इस खेल प्रतियोगिता के कबड्डी में सातवीं कक्षा की बालिका नताशा भोई ग्रुप विजेता बनी।जबकि कक्षा आठवीं से कुमारी शालिनी चौहान ग्रुप उपविजेता बनी।

इसी प्रकार खो-खो में शालिनी ग्रुप विजेता एवं उपविजेता दिव्या ग्रुप बनी।व्यक्तिगत स्पर्धा में दौड़ बालिका वर्ग में कोमल कुँवर प्रथम,वासमिनी बरिहा द्वितीय एवं कंचन सिदार तृतीय।बालक वर्ग में प्रथम राहुल साहू द्वितीय भावेश एवं तृतीय पिंटू को स्थान मिला।कुर्सी दौड़ में प्रथम तेजस्वनी द्वितीय सोनिया एवं तृतीय दिव्या रही। फुगड़ी खेल में सोनिया,कोमल ने बाजी मारी।

 

सभी खिलाड़ियों को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया।अंत मे गंगाधर प्रसाद द्विवेदी ,मनोज नायक,सरपंच भजमोती पटेल,पदुम लाल पटेल,निरंजन साहू,आत्माराम सिदार,मनोज भोई,परदेशी आनंद चौहान,त्रिभुवन नाथ चौहान,श्रवण बरिहा,नंदकुमार चौहान एवं सभी ग्रमीणों ने बधाई दिए।

Manoj Kumar Dinkar

Mobile No-7389274834

error: Content is protected !!